चलती बस से चोरों ने महिला की उड़ाये नगदी व गहने | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
केराकत,जौनपुर।स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत देवकली की रहने वाली महिला से शनिवार की सुबह चलती यादगार बस से चोरों ने नगदी समेत गहने लेकर चंपत हो गये। महिला थाने में पहुंच तहरीर देकर न्याय की लगाई गुहार। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुषमा प्रजापति शुक्रवार को अपनी बहन से मिलने कोइलारी गई थी अगली सुबह अपने घर आने के लिए कोइलारी से जौनपुर की जाने वाली बस में बैठ कर आने लगी। देवकली बाजार में पहुंच मीठा की दुकान पर मीठा खाने के बाद पैसा देने के लिए पर्स उठाया तो पर्स फटा देख व पर्स से पांच हजार रूपये व पायल गायब देख पैरो तले से जमीन खिसक गई। सुषमा ने तत्काल अपनी बहन को फोन के माध्यम से वार्ता कर सारी बात बताई। दोपहर बाद जब यादगार बस दोबारा वापस लौटी तो सुषमा प्रजापति की बहन व उसके परिवार वालो ने बस रोक पूछताछ करने लगी। पूछताछ करने के बाद बजरंगनगर पुलिस चौकी में तहरीर दी मगर केराकत का मामला होने से सुषमा ने केराकत थाने में पहुंच आप बीती बताई। पुलिस मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच पड़ताल में जुट गई।
No comments