ट्रक की चपेट में आने से बाईक सवार की मौत | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मड़यिाहूँ,जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के औरैईला मोड़ पर मरी माता मंदिर के पास बीती रात अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सिकरारा थाना क्षेत्र के बेलगहन गांव निवासी सूरज गौतम 22 अपने साथी सहाबु गौतम 24 के साथ बाइक से मडि़याहूँ की तरफ से रात लगभग 10 बजे घर वापस जा रहा था। वह जैसे ही मडि़याहूँ जौनपुर मार्ग के औरैला मोड़ मरी माता मंदिर के पास पहुंचा कि अज्ञात ट्रक की चपेट में आ गया जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। ग्रामीणों की मदद से उसे सीएचसी मडि़याहूँ भेजा गया जहां पर डॉक्टरों ने सूरज गौतम को मृत घोषित कर दिया। दूसरे को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूचना पर मृतक के पिता भारत लाल गौतम मडि़याहू कोतवाली आकर सूचना दिया। कोतवाल किशोर कुमार चौबे ने बताया कि मुआयना करते हुए सीएचसी से शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और अज्ञात ट्रक की तलाश की जा रही है।
No comments