सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मीरगंज,जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के किशुनदासपुर गाँव निवासी युवक का शव उसके घर पहुंचते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। लोगो की भीड़ मृतक के घर पर जमा हो गयी। युवक रविवार को सड़क दुर्घटना में घायल हुआ था जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी। किशुनदासपुर गांव निवासी अभिषेक पाल 25 वर्ष पुत्र श्यामराज पाल रविवार को परीक्षा देने प्रयागराज फूलपुर गया हुआ था। दोपहर को बरना के पास एक डंपर की चपेट मे आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। आसपास के लोगो व स्वजनों द्वारा उसे इलाज के लिए प्रयागराज मे भर्ती कराया गया था। जहां रविवार की देर शाम उसकी मौत हो गयी थी। मौत की खबर की जानकारी होते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। वही पोस्टमार्टम होने के बाद सोमवार को स्वजन उसका शव लेकर घर पहंुचे तो परिजनों में कोहराम मच गया हैं। मृतक के घर पर शोक व्यक्त करने वालो का तांता लगा रहा।
No comments