डीजीपी उत्तराखंड की फेक आईडी बना ट्वीट करना पड़ा भारी | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
- पुलिस अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी
महराजगंज,जौनपुर। पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार की फर्जी आईडी बनाकर जौनपुर पुलिस के ट्विटर आईडी पर मर्डर कि सूचना देना पड़ा भारी पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा। मिली जानकारी के अनुसार 20 मई को किसी व्यक्ति ने डीजीपी उत्तराखंड अशोक कुमार की फेक आईडी से जौनपुर पुलिस के ट्विटर आईडी पर ट्वीट किया कि कुछ समय पूर्व आपके क्षेत्र महराजगंज थाना के पिपरी गांव में मर्डर हुआ था लेकिन अभी तक आपने एक्शन नहीं लिया।
जल्द से जल्द इस पर एक्शन लें तथा पीड़ित अभिषेक पाठक का मोबाइल नंबर भी दिया गया था। नवसृजित थाना के थानाध्यक्ष अश्वनी दुबे ने जब इस मामले की जांच पड़ताल किया तो पता चला 18 मई को पिपरी गांव में पड़ोसियों से हुई मारपीट में बृजेश पाठक की मां सावित्री पाठक व उनकी बहन कंचन पाठक घायल हो गई थी। ऐसे में सावित्री पाठक की तहरीर पर पुलिस ने 18 मई को राजबहादुर,त्रिलोकी नाथ मिश्रा,सनी मिश्रा,विकास मिश्रा के विरु द्ध एनसीआर दर्ज कर लिया था।
जबकि पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार की फेक आईडी से मर्डर की सूचना देने के साथ कार्रवाई करने की बात कही गई थी। जबकि हत्या की कोई घटना घटित नहीं हुई थी। ट्विटर ने यह फेक आईडी सस्पेंड कर दिया। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरु द्ध आईटी एक्ट् संबंधी विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
No comments