गंगा समग्र द्वारा की गई माँ गंगा की पूजन व आरती | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मनरेगा से निर्मित तालाब का हुआ विधि विधान से पूजन
जौनपुर। वैशाख मास में शुक्ल पक्ष की सप्तमी का पावन पर्व पर गंगा समग्र काशी प्रान्त ने सिकरारा खंड के मीरगंज ग्राम में मनरेगा योजना से निर्मित तालाब का विधिवत पूजन पाठ किया। इस अवसर पर ग्राम के सभी पुरु ष और महिलाओं ने जिला संयोजक भृगुनाथ पाठक और ग्राम प्रधान अशोक यादव की अगुवाई में संगम क्षेत्र प्रयागराज से लाए गए 11 कलश गंगा जल को पूजनोपरांत तालाब में मिलाया और मां गंगा की आरती की। इस अवसर पर काशी प्रांत के सह संयोजक डॉ.अभिषेक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जिस प्रकार किसी भी जल में कुछ ही मात्रा मे गंगा जल डाल कर संपूर्ण जल को गंगा जल माना जाता है ठीक इसी प्रकार ये कलश के जल को तालाब में डालने पर ये भी गंगा जल ही है और आज के बाद इस तालाब को गंगा सरोवर कहा जायेगा। इस उद्घोषणा का सभी उपस्थित लोगों को हर हर गंगे के नारे के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर जिला संयोजक भृगुनाथ पाठक ने मां गंगा की पौराणिक कथा और जल की स्वच्छता और निर्मलता के बारे में विस्तृत प्रकाश डाला। जिला पर्यावरण गतिविधि के जिला संयोजक नारायण ने बताया कि जल के दोहन और प्रदूषित करने से प्रकृति भी बहुत नाराज होती हैं और समय समय पर आपको सूचित भी करती हैं। ग्राम प्रधान अशोक ने बताया कि इस तालाब के निर्माण में ग्राम के सभी निवासी और मनरेगा के जे ई अतुल सिंह का भरपूर योगदान रहा, जिसकी वजह से इस तालाब का सुंदरीकरण हो पाया। भारत विकास परिषद् के जिलाध्यक्ष नीरज ने बताया कि तालाबों और पोखरों के कारण कभी भी किसी भी जगह पानी की समस्या नहीं होगी। कार्यक्रम का संचालन संपर्क प्रमुख अतुल जयसवाल और धन्यवाद ज्ञापन जिला सह संयोजक अवनीश ने किया। इस अवसर पर डॉ. सुधीर उपाध्याय, अतुल सिंह, अवधेश गिरी, गोविंद मोदनवाल, राघवेन्द्र सिंह, शरद साहू, दिलीप जायसवाल ,शिव कुमार गुप्ता, अजय उपाध्याय, शिवम प्रजापति सहित सभी गंगा समग्र के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
No comments