महंगाई | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
एक समय था की ४२० की गैस महंगी थी ,
पेट्रोल ४० में था तो महंगाई थी,
कम से कम कर्ज का चुकाना था
आत्महत्या करते है लोग और सब कहते है की कमजोर था मौत एक बहाना था ।
जिसके घर में एक रोटी के लाले पड़े हो
वहा सरकार का डिजिटल प्लान से क्या फायदा ,
और बड़ी बड़ी कंपनिया लगा रहे हो
इससे हम भारतीयों को क्या फायदा ।
दूसरे देशों की मदद करते हो
अपने देश में लोग भूखे है ,
दूसरो को मदिरा पिला रहे हो
पानी के कारण होंठ सूखे है ।
जाग जाओ सरकार के रखवाले
अब दिन नहीं बदलने वाले ,
लाओ कोई नई बीमारी जैसे करोना
और हर कोने में फैलाओ अपने माया का रोना धोना ।
शिक्षा देके क्या फायदा जब नौकरी ही नही तुम्हारे पास ,
कैसे उम्मीद करते हो तुम लोग
समस्त भारत है तुम्हारे साथ ।
परिवार का दर्द तुम सबने देखा नही ,
वरना समझते की पैसे की कीमत कितनी है ,
भूखे को ही पता है की रोटी की कीमत कितनी है ,?
एक ही गुजारिश है की महंगाई को कम कर दो
हर व्यक्ति को सरकारी नौकरी में भर दो,
फिर चाहे तेल का दाम बढ़ाओ या चिता के लकड़ी के दाम
हम तो यही कहेंगे ये सरकार है बड़ी खासमखास ।
–रितेश मौर्य
युवा बेरोजगार , उत्तर प्रदेश
मो. नं.8576091113
No comments