घायल होमगार्ड की इलाज के दौरान मौत | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
सुजानगंज,जौनपुर। क्षेत्र मे सड़क दुर्घटना में घायल हुए होमगार्ड की इलाज के दौरान मौत हो गयी। शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बौरई ग्राम सभा निवासी फूलचंद निषाद पुत्र जगन्नाथ निषाद उम्र लगभग 52 वर्ष, उत्तर प्रदेश होमगार्ड में कार्यरत थे।
17 मई को अपनी बाइक से किसी आवश्यक कार्य से बदलापुर जा रहे थे कि रास्ते में महाराजगंज थाना क्षेत्र के संस्कृत पाठशाला कोल्हुआ के सामने मोटरसाइकिल से टकरा कर सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज ले आये जहां पर हालत की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था।
परिजनों के अनुसार जिला मुख्यालय पर इलाज के दौरान शनिवार की शाम उनकी मौत हो जाने की खबर मिलते ही गांव तथा घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है। मृतक के 7 बेटियां और एक बेटा है अभी चार बेटियों का ही विवाह हुआ है तीन लड़कियों सहित ऐक लड़का अविवाहित है। पांचवे नंबर की लड़की की शादी 5 जून को पड़ी हुई है। मौत की खबर तथा घर में शादी पड़ने से अभिभावक चिंतित हैं।
No comments