खेल के मैदान में जेसीबी लगाकर कार्य कराने से ग्रामीणों में आक्रोश | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जलालपुर,जौनपुर। स्थानीय विकासखंड क्षेत्र के करदहा गांव में खेल के मैदान में जेसीबी लगाकर कार्य कराने से ग्रामीणों सहित मनरेगा मजदूरों में आक्रोश देखने को मिला है। वहां मौजूद कुछ ग्रामीणों ने जेसीबी से चल रहे कार्य का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि केंद्र सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार गांव के विकास के लिए हर गांव में खेल का मैदान बनवाने का प्रयास कर रही है। इसी के तहत करदहां गांव में भी खेल का मैदान बन रहा है। मैदान में मनरेगा मजदूरों से कार्य कराया जाना है। परंतु ग्रामीणों का आरोप है कि गांव का प्रधान जबरन मनरेगा मजदूरों को काम न देकर जेसीबी लगाकर कार्य करा कर भ्रष्टाचार कर रहा है। वहीं इस संबंध में गांव के प्रधान सत्यप्रकाश भास्कर ने बताया कि खेल के मैदान का कार्य मनरेगा मजदूरों द्वारा कराया जा रहा है। कुछ लोग बेवजह काम में खलल डाल रहे हैं।
No comments