दुष्कर्म का आरोपी पूर्व प्रधान गिरफ्तार | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जलालपुर थाने की पुलिस ने दुष्कर्म करने के आरोप में भाऊपुर के पूर्व ग्राम प्रधान को त्रिलोचन नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष थाना जलालपुर जितेन्द्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में मय हमराह उनि राम बिलास, हेका धर्मेन्द्र कुमार सिंह व कांस्टेबल हिमांशु ओझा व सुरेन्द्र के साथ रात्रि गश्त व देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध वाहन व्यक्ति मे जलालपुर चौराहे पर मौजूद थे कि मुखबिर खास ने सूचना दिया कि थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुअसं 160/22 धारा 376/452/504/506 भादवि व 5/6 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त कहीं जाने की फिराक में त्रिलोचन नहर पर खड़ा होकर वाहन का इन्तजार कर रहा है। मुखबिर की सूचना पर मौके पर पुलिस बल के साथ पहुँच कर एक बारगी दबीश देकर अभियुक्त गिरिजाशंकर तिवारी पुत्र स्व.रामराज तिवारी निवासी भाऊपुर थाना जलालपुर को त्रिलोचन नहर पुलिया से हिरासत में लेकर पुलिस अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुट गई।
No comments