मनरेगा के कार्यों का सीडीओ व डीसी ने किया निरीक्षण | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
खुटहन,जौनपुर। मनरेगा से एसएलडब्लूएम के तहत कराए जा रहे कार्यों को सोमवार को सीडीओ अनुपम शुक्ला और डीसी मनरेगा भूपेंद्र कुमार सिंह ने अलग अलग समय पर पहुँच कर औचक निरीक्षण कर काम में गुणवत्ता की परख किया। एक के बाद दूसरे अधिकारी के निरीक्षण में आ जाने से ब्लॉक कर्मचारियों में दिन भर भागमभाग की स्थिति बनी रही। हलांकि काम संतोषजनक पाये जाने से सभी ने राहत की सांस लिया। पट्टीनरेंद्रपुर गाँव में एसएलडब्लूएम से कराए जा रहे मार्ग का निरीक्षण करने सोमवार की दोपहर अचानक सीडीओ आ धमके। दर्जन भर से अधिक मजदूरों को काम पर जुटे देख उन्होंने संतुष्टि जाहरि की। पट्टीनरेंद्र पुर बाजार में जल जमाव देख उन्होने नाराजगी जाहरि करते हुए बीडीओ बीरभानु सिंह को मनरेगा से तत्काल पक्की नाली का निर्माण शुरु कराने का निर्देश दिया। फिर वे जिला मुख्यालय की तरफ निकल गए। नके जाने के बाद अभी कर्मचारी राहत की सांस भी नहीं ले पाये थे कि डीसी मनरेगा भी डिहिया गांव में निरीक्षण को पहुंच गए। जहाँ मनरेगा से चल रहा काम संतोषजनक पाया गया। इसके बाद वे भिवरहा कला और मैदासपट्टी गांव पहुंचे। यहाँ दोनो गांवों में मनरेगा से बनाए जा रहे सीसी रोड को बारीकी से देखा। उन्होंने कहा कि सीसीरोड ऐसी होनी चाहिए कि उस पर पानी न रु के। रोड का मध्य भाग दोनों किनारो से ऊंचा होना चाहिए। यदि पानी रु कता है तो रोड बहुत जल्द उखड़ने लगता है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि मार्ग पर पानी रु का तो जिम्मेदारो से पूरे ब्यय धन की वसूली की जायेगी। उन्होंने गांवो में सीआईबी बोर्ड लगवाने का बीडीओ को निर्देश दिया। इसके बाद वे पट्टीनरेंद्र पुर में संचालित गोशाला देखने पहुंच गए। जहाँ भूसा और दाना उपलब्ध पाया गया। उन्होंने प्रधान और सचिव को समुचित व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया। जाते समय डीसी ने ग्राम विकास इंटर कालेज में मिशन उन्नति प्रेरणा कैंटीन का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य अरविंद कुमार, मालती देवी आदि मौजूद रहीं।
No comments