यातायात नियमों का पालन करने से कम हो सकती है दुर्घटनाएं:डॉ.सुभाष सिंह | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
- यातायात निरीक्षक व प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को किया जागरूक
जौनपुर। बीआरपी इंटर कॉलेज में सड़क सुरक्षा रैली का शुभारंभ प्रधानाचार्य डॉ सुबाष चंद्र सिंह एवं प्रभारी निरीक्षक यातायात जीडी शुक्ला के साथ छात्र छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने लोगों के अंदर सड़क सुरक्षा के नियमों को बताते हुए भ्रमण करते हुए लोगों को जागरूक किया एवं पंपलेट भी वितरण किया गया। सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा सबको अपनाना है जन जन तक यह संदेश पहुंचाना है।
इस संकल्प के साथ छात्र-छात्राओं एनसीसी के कैडेट्स द्वारा रैली में बढ़-चढ़कर भाग लिए और साथ ही साथ विद्यालय के हाल में प्रधानाचार्य एवं प्रभारी निरीक्षक ने संयुक्त रूप से कहा कि बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए यातायात नियमों का पालन जरूरी है।
अगर वाहन चलाने वाला हर इंसान यातयात नियमों के तहत वाहनों को चलाये तो काफी हद तक दुर्घटनाओं में कमी आ सकती है। वाहनों के संचालन के दौरान हेलमेट जरूरी इसलिए किया जा रहा है कि दुर्घटना होने पर हेड इंजरी होने की संभावनाएं कम रहती हैं। इसके लिए जागरूकता हर विद्यालयों में जरूरी है। विद्यालयों में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर उनको विस्तार से वाहनों के चलाने के नियम कानून को बताना जरूरी है। इस कार्यक्रम में कॉलेज के बच्चों एव एनसीसी कैडेटों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।
No comments