किशोरी घर से फरार,अज्ञात के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
महराजगंज,जौनपुर। कक्षा 9 की छात्रा घर से हुई फरार पिता के तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज। मिली जानकारी के अनुसार महराजगंज थाना क्षेत्र के गद्दोपुर निवासी एक पिता ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि 19 मई को वह बहराइच गए थे। जबकि उनकी आंगनवाड़ी पत्नी बाल विकास परियोजना कार्यालय महराजगंज गई थी। उनका बेटा दुकान पर बैठा हुआ था। इसी दौरान मेरी बेटी पीछे का दरवाजा खोल कर घर में रखे 3000 नगद व बैग मैं कपड़ा भर कर घर से निकल गई। जब मेरी पत्नी वापस लौटी तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। ऐसे में मैंने काफी खोजबीन किया लेकिन उसका कंही पता नहीं चल सका। ऐसे में पिता की तहरीर पर पुलिस ने किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले अज्ञात के विरु द्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष महराजगंज संतोष शुक्ला का कहना है मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
No comments