गुमशुदा युवक का एक माह बाद भी नहीं लगा सुराग | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
खुटहन,जौनपुर। उसरौली शहाबुद्दीनपुर गाँव से एक माह पूर्व घर से बाजार जाने को कहकर निकले युवक का माह भर बीत जाने के बाद भी कोई सुराग नहीं लग सका। स्वजन किसी अनहोनी घटना की आशंका को लेकर परेशान है। मामले में पुलिस ने दी गई तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज किया है। गांव निवासी 35 वर्षीय शिवकुमार सिंह पुत्र राम दुलार बीते 13 अप्रैल को घर से बाजार जाने के लिए निकला था। आज तक वापस लौट कर नहीं आया। स्वजनो के द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चल सका। गायब युवक की पत्नी शशिकला सिंह ने घटना के दूसरे दिन 14 अप्रैल को थाने में तहरीर देकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराया था। घटना को लेकर पूरा परिवार किसी अनहोनी की आशंका से भयभीत है।
No comments