जमीन विवाद की फरियाद पहुंची आईजी के सामने | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जिले में दिन प्रतिदिन बढ़ रहें जमीन के विवाद
जौनपुर। जिले में जमीन विवाद दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। कुछ तो नगर के ऐसे जमीन विवाद के मामले हैं जो स्थानीय स्तर पर पुलिस महकमें द्वारा निपटारा न कर पाने के कारण कई मामले आईजी दरबार तक पहुंच गये हंै। ऐसा ही कुछ मामला मनोज कुमार बनाम रामानंद का जहांगीराबाद के पास जमीन के विवाद को लेकर है। अभी हाल में इन दोनों पक्षों को कोतवाली पुलिस ने कोतवाली में बुलाकर आपसी समझौता करवाकर विवादित जमीन पर बने मकान की चाभी अपने पास रखवा ली। यह मामला काफी लंबे समय से चल रहा है। मुकदमा संख्या 336/21 में तो पुलिस द्वारा एफआर लगाने की भी कवायद चल रही थी। एफआर संख्या 260 /21लेकिन मामला अभी विवादित है। बताते चलें कि इस मामले को लेकर रामानंद गुप्ता आईजी के सत्यनारायण के दरबार में पहुंचे इस मामले को आईजी ने गंभीरता से लेते हुए जिले के पुलिस के आला अधिकारियों को शीघ्र निपटाने का निर्देश दिया है। इस मामले में कंही न कंही पुलिस की लापरवाही से मामला पेचीदा होता जा रहा है। कुछ इसी तरह का मामला नगर के मोहल्ला सिपाह स्थित सहंची इमामबाड़े के पास सैयद फैजान आब्दी पुत्र स्व. सैयद मोहम्मद जकी की पुश्तैनी जमीन का मुकदमा सैयद फैजान आब्दी बनाम नसीर आब्दी दीवानी न्यायालय में विचाराधीन है। जिसमें वादी का आरोप है कि विपक्षी नसीर आब्दी द्वारा कथित तौर उक्त भूमि को बलुआघाट निवासी जमील नामक व्यक्ति को बेचे जाने के बाद कुछ अज्ञात लोगों द्वारा वादी की गैरमौजूदगी में बाउंड्रीवाल करा ली गई। इसी तरह नगर से लेकर ग्रामीण इलाकों में जमीनी विवाद लंबित चल रहे हैं।
No comments