अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र पर महीनों से नहीं है कोई डॉक्टर | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
इलाज के लिए दर-दर भटक रहे हैं मरीज
सुजानगंज,जौनपुर। प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक स्वस्थ्य विभाग को पटरी पर लाने के लिए लगातार जहां अस्पतालों में छापेमारी कर रहे है। वही दूसरी तरफ आज भी तमाम अस्पतालों की हालत भगवान भरोसे ही चल रहे है। आलम यह हैं कि तमाम पीएचसी और अतरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र चिकित्सक विहीन है तो सीएचसी पर मानक के अनुसार चिकित्सक नही है। अब आप अंदाजा लगा सकते है जहां चिकित्सक ही नही होंगे वहां इलाज कैसे होगा। बताते चलें कि क्षेत्र के पढुवा (बेलवार) स्थित अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र पर महीनों से डॉक्टर नही है जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से की गई। पर अभी तक डॉक्टर की व्यवस्था नहीं हो सका। जिसके कारण क्षेत्र के गरीब इलाज हेतु दर-दर भटकने को मजबूर हैं। आलम यह है कि क्षेत्र के लोग लगभग आठ किमी दूर सीएचसी सुजानगंज जाकर इलाज करा रहे है या झोला छाप चिकित्सक से इलाज कराने को मजबूर है। पढुआ अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र पर करीब 30 गांव के लोग इलाज कराने के लिए आते हैं। गांव के ही राजेश कुमार द्वारा मुख्य मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत की गई है पर किसी भी उच्च अधिकारी ने संज्ञान नही लिया। इस बाबत पूछे जाने पर सीएचसी सुजानगंज के अधीक्षक डॉक्टर आरडी यादव ने बताया की डॉक्टर रहमान पढुवा (बेलवार) को अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र पर नियुक्त है। कुछ महीनों पूर्व ही ट्रेनिंग के लिए बाहर गए हुए हैं। जिसकी जानकारी हमने अपने उच्चाधिकारियों को दे दी है। डॉक्टरों की कमी का हवाला देते हुए बताया जल्द ही किसी डॉक्टर की व्यवस्था करा दी जाएगी।
No comments