नवागत बीडीओ ने ग्रहण किया कार्य भार | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मुफ़्तीगंज,जौनपुर। स्थानीय ब्लॉक के बीडीओ राम कृपाल द्विवेदी का ट्रांसफर हो गया। उनके स्थान पर रवि कुमार सिंह को मुफ़्तीगंज का नया बीडीओ बनाया गया है। रवि सिंह ने मंगलवार को ब्लॉक पर पहुंच कर अपना कार्य भार ग्रहण कर लिया। रवि कुमार सिंह इसके पहले धर्मापुर ब्लॉक के बीडीओ थे। यहां के बीडीओ रामकृपाल द्विवेदी का ट्रांसफर महाराजगंज ब्लाक में किया गया है। राम कृपाल द्विवेदी ने 6 महीने तक मुफ़्तीगंज में सेवा दिया। नवागत बीडीओ रवि सिंह का मंगलवार को एडीओ पंचायत विपिन राय ने स्वागत किया। कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत सभागार में कर्मचारी परिचय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रवि सिंह ने कर्मचारियों को अपनी कार्यशैली से अवगत कराया।ावागत बीडीओ ने कहा कि सरकार की प्रत्येक योजनाओं को जन जन तक पहुंचाना और पात्र व्यक्तियों को उसका लाभ दिलाना उनकी प्राथमिकता रहेगी।
No comments