जो स्वयं जगत पिता हो उसका पिता कौन होगा: चन्द्रशेखर पांडेय | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
श्रीमदभागवत कथा सुनने के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़
सुजानगंज,जौनपुर। भगवान संसार की संरचना करके उसका पालन-पोषण करता है उसका कोई पिता नहीं हो सकता है। उक्त बातें सुजानगंज क्षेत्र के इटहां गांव में माताफेर दुबे एवं अजय कुमार दुबे के निज आवास पर चल रहे श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह पुराण के अंतिम दिन कथा व्यास चन्द्रशेखर पाण्डेय प्रवक्ता प्रतापगढ़ ने व्यक्त किया। कथा व्यास ने कहा कि 8 पटरानियों के साथ कुल 16108 रानियां थीं जिसमें रु क्मिणी से श्री कृष्ण ने कहा कि मैं न कोई राजा हूं,न बलशाली हूं,न आपके के किसी बच्चे का पिता हूं ऐसी दशा में आपका मेरे साथ विवाह काम का है तब रु क्मिणी ने कहा कि प्रभू आपकी कृपा से लोग राजा बनते हैं, आपकी कृपा से लोग बलवान बनते हैं,जो स्वयं संसार की संरचना करके उसका पालन-पोषण करता है और जगत पिता कहा जाता है वह किसी एक का पिता नहीं हो सकता है। कथा में शिशुपाल वध, जरासंध वध तथा कृष्ण सुदामा मिलन की कथा सुनाई जिसे सुनकर उपस्थित भक्त भाव विभोर हो गए। कथा प्रारम्भ से पूर्व मुख्य यजमान अजय कुमार दुबे ने कथा व्यास का माल्यार्पण कर पूजन एवं वंदन किया। इस अवसर पर राज नारायण चौबे, पारस नाथ मिश्र, ओमप्रकाश पाठक,विक्रमाजीत पाठक,लालमणि तिवारी,सुनील कुमार दुबे,कैलाश नाथ पटेल, गिरजा शंकर पाठक, दिनेश पाठक, जितेंद्र कुमार मिश्र (पप्पू) आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments