बीडीओ की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मुफ्तीगंज,जौनपुर। उप जिलाधिकारी केराकत राजेश चौरसिया के निर्देश पर खण्ड विकास अधिकारी मुफ्तीगंज राम कृपाल द्विवेदी क ी अध्यक्षता में समीक्षा बैठक ब्लॉक सभागार में हुई। जिसमें ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकार, लेखपाल, व ग्राम प्रधान उपस्थित रहे। उपजिलाधिकारी केराकत राजेश चौरसिया ने बताया कि तालाब का सीमांकन व पैमाइश कराकर उसकी खुदाई शीघ्र शुरू की जाय। पंचायत सचिवालय की जमीन उपलब्ध करवाकर जल्द निर्माण कार्य में तेजी लाया जाये, पंचायत सचिवालय पर सचिव एवं लेखपाल का रोस्टर निर्धारित कर दिन में बैठना और जहां तालाब की खुदाई नहीं हुई है चिन्हित कर शीघ्र खुदाई कराने का सुझाव दिया गया। ग्राम प्रधान अंत्योदय राशन कार्ड केवल गरीबांे का ही बनायंे जिनके पास चार पहिया वाहन हो और जो लोग बाहर रहते है उनकी जांच कर इसमें शामिल न करें। कार्य मंे भेदभाव विल्कुल न हो। इस अवसर पर एडीओ प्रभारी विपिन राय, आलोक सिंह, प्रमोद सिंह, आलोक मिश्र, रविशंकर,अनूप दीक्षित, स्मिता यादव, लेखाकार हरिदयाल, उमाशंकर ,चंदा देवी, आकाश यादव, सूबेदार यादव, सचिन राय , अवमरमेश नागर आदि उपस्थित रहे।
No comments