समाजसेवी राजेश ने लावारिस कुष्ठ रोगी को पहुंचाया अस्पताल | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। असहायों के सहारा बनने वाले समाजसेवी राजेश को लोग अब फोन करके मदद करने के लिये बुलाने लगे हैं। समाज के ऐसे असहाय जिनके पास सामान्य जनमानस पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाता, तो ऐसे लोगो को राजेश की याद आती है, वहीं राजेश भी बिना संकोच के तुरंत ऐसे लोगो की मदद करने पहुंच जाते हैं। मडि़याहूं क्षेत्र की रामपुरनद्दी गांव की प्रमावती नाम की महिला ने फोन करके बताया कि एक असहाय, कुष्ठ रोग पीडि़त महिला लावारिस हालत में पड़ी है, जैसे ही समाजसेवी को पता लगा तत्काल वह कुष्ठ रोग ग्रसित महिला के पास गए। समाजसेवी ने देखा कि महिला असहाय हालत में एक टूटी खटिया पर भीषण गर्मी में पड़ी थी , कुष्ठ रोग के कारण उसके दोनों हाथों और दोनों पैरों की सारी अंगुलिया कट कर निकल गई थी और पैरों में खून की कमी से सूजन भी आ गई थी। उस महिला की इतनी दयनीय हालत देखकर समाजसेवी की आंखें भर आई। इस दौरान ग्रामीण भी काफी इकट्ठा हो गए, उसके बाद समाजसेवी ने एंबुलेंस बुलाया और ग्रामीणों के सहयोग से कुष्ठ रोगी महिला को खटिया सहित एंबुलेंस तक लाए फिर समाजसेवी ने उसे अपने हाथों से उठाकर एंबुलेंस में बैठाया फिर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मडि़याहूँ लाए। वहां से रिफर कर जिला अस्पताल में लाकर के भर्ती कराया। ऐसे सच्चे समाज सेवी को पाकर ग्रामीण बहुत खुश हुए। इस मानव सेवा अभियान मे प्रांजुल, सावित्री, ऋषिकेश ,ग्राम प्रधान मीता देवी, सत्य प्रकाश इत्यादि का विशेष सहयोग रहा।
No comments