सिद्दीकपुर कांशीराम आवास में चला सघन सत्यापन अभियान | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, दमकल की टीम सहित पुलिस बल रहा मौजूद
सरायख्वाजा,जौनपुर। कांशीराम शहरी गरीब आवास योजना के अंतर्गत सिद्धिकपुर में बने कांशीराम आवास में मंगलवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के देखरेख मंे सघन अभियान चलाकर कांशीराम आवास में रह रहे बाहरी लोगों को चिन्हित कर उन्हें हटाने के लिए सघन सत्यापन अभियान चलाया गया। शहर से थोड़ी दूर पर बने कांशीराम आवास गरीबों को छत देने के लिए बनाया गया है। इस काशीराम आवास में कुल 960 आवास बनाए गए हैं जिसमें 15 विकलांगों के लिए 95 निराश्रित विधवा महिलाओं के लिए तथा 850 अन्य गरीबों के लिए बनाया गया है लेकिन काशीराम आवास में कुछ लोगों द्वारा अपने नाम पर आवास आवंटित करवा कर किसी दूसरे को रहने के लिए दे दिया गया जिसको लेकर प्रशासन ने कड़ा रु ख अपनाते हुए मंगलवार को काशीराम आवास में धावा बोल दिया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के निर्देशानुसार लेखपालों द्वारा आवंटित सूची से काशीराम आवास में रह रहे लोगों का सत्यापन किया गया तथा जिन लोगों द्वारा किसी दूसरे के नाम पर आवंटित आवास में रह रहे हैं उनकी सूची तैयार की गई तथा महीनों से बंद पड़े आवास का भी सूची तैयार किया गया ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल ने बताया कि कांशीराम आवास में आवंटित गरीबों के लिए आवास मे अगर जिन लोगों के नाम पर आवंटित है वह नहीं रह रहे हैं या फिर आवास खाली पड़ा है तो उसे जल्द भरा जाएगा तथा किसी दूसरे के नाम पर आवंटित आवास में रह रहे लोगों को खाली कराने के लिए उनकी सूची तैयार की जा रही है तथा जल्द कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर सीओ रणविजय सिंह, पूर्वांचल चौकी उप निरीक्षक बृजेश गुप्ता समेत अन्य अधिकारी तथा दमकल विभाग की टीम भी मौके पर मौजूद रही।
No comments