मरीजों से अच्छा व्यवहार करते हुए किया जाये इलाज:डीएम | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
पीएचसी सोंधी का डीएम ने किया निरीक्षण
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सोंधी/शाहगंज का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी के द्वारा उपस्थिति पंजिका देखी गई, जिसमें सभी कर्मचारी उपस्थित मिले। जिलाधिकारी ने दवाओं की उपलब्धता के संबंध में जानकारी फार्मासिस्ट राजेंद्र प्रसाद से ली, जिस पर फार्मासिस्ट द्वारा बताया गया कि इलाज से संबंधित सभी आवश्यक दवाई उपलब्ध है, कुत्ते की सुई पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। जिलाधिकारी ने दवाइयों के अच्छे से रख-रखाव हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा ईलाज कराने आई बिंदु राजभर, सुमन गुप्ता, नगीना देवी से बारी-बारी जानकारी ली कि उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज में किसी भी प्रकार की समस्या तो नहीं आ रही है, जिस पर उन्होंने बताया कि चिकित्सकों के द्वारा अच्छे से इलाज किया जाता है। लैब के निरीक्षण के दौरान लैब टेक्नीशियन गुलाब चंद यादव से पूछा कि प्रतिदिन कितने टेस्ट होते हैं जिस पर उन्होंने बताया कि प्रतिदिन 25 टेस्ट होते हैं। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि उनके द्वारा किये जाने वाले टेस्ट को बोर्ड पर प्रदर्शित किया जाए। वैक्सीन कक्ष में जाकर कोविड-19 व अन्य वैक्सीन की उपलब्धता व रख-रखाव के संबंध में जानकारी ली। जिलाधिकारी द्वारा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि प्रसव कक्ष के सामने टीन शेड, वाटर कूलर एवं मरीजों के बैठने के लिए कुर्सी लगाए जाने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र पर जो भी पुराने फर्नीचर व अन्य सामग्री है उन्हें निष्प्रयोज्य कर दिया जाए। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के द्वारा अवगत कराया गया कि स्वास्थ्य केंद्र के पीछे की जमीन कुछ लोगों के द्वारा कब्जा कर लिया गया है, जिस पर उपजिलाधिकारी को निर्देश दिया की जमीन की नाप कराकर कब्जा मुक्त कराया जाए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले सभी मरीजों से अच्छा व्यवहार रखते हुए इलाज किया जाए। उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या न हो। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी बी.बी सिंह, उपायुक्त मनरेगा भूपेंद्र सिंह, डॉ मसूद अहमद सहित अन्य उपस्थित रहे।
No comments