दो लाख से भरा गिरा बैग पुलिस ने लौटाया | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। बदलापुर -कोतवाली क्षेत्र के एक बैंक मे पैसा जमा करने जा रहे पेट्रोल पंप कैशियर की बैग गिर पड़ी। वही इंदिरा चौक पर तैनात पुलिस कर्मचारी हेड कांस्टेबल अनिल कुमार सिंह व हेड कांस्टेबल गुलाबधर यादव को एक काले रंग की बैग गिरा मिला जिसको खोलकर देखा तो उसमंे दो लाख रूपये नगद तथा बैंक सम्बन्धित कुछ कागजात थे। उन कागजातो के सहायता से बैंक में जाकर पता किया गया तो ज्ञात हुआ कि उक्त बैग मृदुल कुमार, अनिल कुमार पेट्रोल पंप के कैशियर का है। जो बैंक में पैसा जमा करने के लिए आ रहे थे। जिसे संपर्क कर कैशियर फूलचंद्र वर्मा पुत्र राधे राम सेवक वर्मा निवासी महराजगंज को बुलाकर सत्यापित कर पैसे भरे बैग को सुपुर्द किया गया। पुलिस के इस कार्य से आमजन में पुलिस कर्मचारियों के सत्य निष्ठा एवं ईमानदारी की भूरि-भूरि प्रशंसा हो रही है।
No comments