शशिभूषण अध्यक्ष व कमलेश चुने गये मंत्री | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
यूनियन बैंक स्टाफ एसोसिएशन की हुई बैठक
जौनपुर। यूनियन बैंक स्टाफ एसोसिएशन यूपी की जनपद इकाई का त्रय वार्षिक आमसभा नगर के बीआरपी कालेज के पास स्थित एक हाल में सम्पन्न हुई। इस मौके प जौनपुर के यूनियन बैंक के सारे सदस्य रहे जहां प्रदेश अध्यक्ष संतोष यादव एवं सहायक महामंत्री सौरभ सिंह पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद थे। इस दौरान नयी कार्यकारिणी गठित की गई जिसमें सर्वसम्मति से शशि भूषण को अध्यक्ष एवं कमलेश मिश्रा को मंत्री चुना गया। साथ ही अरविन्द साहू, विनोद कुमार उपाध्यक्ष, रामनिवास यादव संयुक्त मंत्री, नीरज सिंह उप मंत्री एवं मेवालाल कोषाध्यक्ष चुने गये। इस अवसर पर यूपी बीयू के मंत्री आरपी सिंह, अध्यक्ष शम्भूनाथ जायसवाल के अलावा तरूण कुशवाहा, मोहन लाल, शिव कुमार श्रीवास्तव, कन्हैया लाल, राजेश कुमार, अभिषेक सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
No comments