गद्दोपुर में निरीक्षण करने पहुंचे बीडीओ, नवनिर्मित सामुदायिक शौचालय का लिये जायजा | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
राजेश पाल
धर्मापुर, जौनपुर। स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के गद्दोपुर गांव में बीडीओ ने पहुंचकर अस्थाई गौशाला व सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने अस्थाई गौशाले में मौजूद गोवंशों को गर्मी से बचाने के लिए निर्देश दिया। बता दें कि शुक्रवार शाम को बीडीओ धर्मापुर काशी नाथ सोनकर ब्लाक क्षेत्र के गद्दोपुर गांव में निरीक्षण करने पहंुचे।
गद्दोपुर गांव के राजस्व गांव कौवापार में बने अस्थाई गौशाले का निरीक्षण करते हुए बीडीओ ने सेक्रेटरी से गोवंशों को गर्मी से बचाने व उनके लिए उचित छांव की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कोई गोवंश इस भीषण गर्मी में खुले आसमान के नीचे नहीं रहना चाहिए। अस्थाई गौशाले के निरीक्षण के साथ गद्दोपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय में बने सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया।
No comments