बुलडोजर चलाकर साढ़े आठ करोड़ की जमीन कराई मुक्त | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट का ऑपरेशन जारी
जौनपुर। मंगलवार को सदर तसील क्षेत्र में प्रशासन का बुलडोजर पूरी रफ्तार से दौड़ा। प्रशासन के निशाने पर आने से एक गगैस्टर समेत कई दबंगों द्वारा कब्जा करके बनाये घर, दुकान और पशुशाला ध्वस्त हो गये। अलग अलग थाना क्षेत्रो में पीले पंजे के प्रहार से अवैध कब्जेदारो और भू-माफियाओं में हड़कंप मच गया। राजस्व विभाग के अनुसार कब्जे से मुक्त हुई जमीन की कीमत करीब साढ़े आठ करोड़ रूपये बतायी जा रही है। मंगलवार की दोपहर ज्वाइंट मजिस्टे्रट व एसडीएम सदर हिमांशु नागपाल भारी पुलिस फोर्स के साथ बाबा का बुलडोजर लेकर लाइनबाजार थाना क्षेत्र के रामरायपट्टी पहुंचे। यहां पर सरकार की 30 विस्सा जमीन पर स्थानीय लोगो ने कब्जा करके अपने मवेशियों का आशियाना व कुछ अन्य निर्माण कराया था। जिसे बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। अब इस जमीन को सार्वजनिक कार्यो के उपयोग में लाया जायेगा। इस जमीन की कीमत छह कारोड़ रूपये बतायी जा रही है। उसके बाद यह टीम सराख्वाजा थाना क्षेत्र के गिरधरपुर गांव में एक गगैंस्टर एक्ट के आरोपी व कुछ अन्य दबंग लोगो द्वारा मेले की एक एकड़ जमीन को कब्जे करके गैरेज,दुकान,बेल्डिंग दुकान और अपना मकान बनाकर कब्जा किया गया था। एसडीएम सदर ने सभी इमारतो को जेसीबी मशीन से ध्वस्त करवा दिया। बुलडोजर की दहाड़ से पूरा इलाक दहल गया। ज्वाइंट मजिस्टे्रट ने बताया कि इस जमीन की कीमत दो करोड़ रूपये से अधिक है। इस कार्रवाई में राजस्व विभाग की टीम और भारी पुलिस फोर्स तैनात रही। उधर जलालपुर थाना क्षेत्र के राजेपुर गांव में भी प्रशासन द्वारा दबंगो द्वारा सरकारी जमीन को कब्जा करके किये गये अतिक्रमण को ध्वस्त कराया गया। इस जमीन की कीमत पचास लाख रूपये बतायी गयी है। ज्वाइंट मजिस्टे्रट हिमांशु नागपाल ने सभी अवैध कब्जेदारो को चेतवानी दिया है वे लोग खुद से सरकारी जमीनों को खाली कर दे अन्यथा प्रशासन का बुलडोजर चलेगा। इसमें किसी को बख्शा नही जायेगा।
No comments