चौकी प्रभारी ने विद्यालयों को सौंपा लाउडस्पीकर | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
आपसी सौहार्द को बनाए रखने के लिये की अपील
मुफ्तीगंज,जौनपुर। शासन के निर्देश पर चौकी प्रभारी सुनील यादव ने शनिवार को आधा दर्जन विद्यालयों को लाउडस्पीकर सौंपा। इस दौरान उन्होंने लोगों से आपसी प्रेम सौहार्द को बनाए रखने की अपील किया। प्रदेश शासन के निर्देश पर मुफ्तीगंज चौकी क्षेत्र के विभिन्न धार्मिक स्थलों से उतारे गए लाउडस्पीकर को विद्यालयों को सौंपने का क्रम तेज हो गया है। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी के निर्देशन में एएसपी सिटी डॉ संजय कुमार की पहल पर क्षेत्राधिकारी केराकत संत प्रसाद उपाध्याय, प्रभारी निरीक्षक केराकत संजय वर्मा के निर्देशन में मुफ्तीगंज चौकी प्रभारी सुनील यादव ने शनिवार को कस्बा के राम मनोहर लोहिया राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य जेपी पाठक को लाउडस्पीकर सौंपा गया। इस मौके पर विद्यालय के सभी अध्यापक मौजूद रहे। हेड कांस्टेबल जेपी यादव, संतोष कुमार, सुनील पाल द्वारा लाउडस्पीकर सौंपा गया। इस मौके पर राकेश यादव, गब्बर मोदनवाल अन्य लोग उपस्थित रहे।
No comments