शहर कोतवाली के तहत बनाई गई है तीन एंटी रोमियो की टीम | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
महिला उपनिरीक्षक ने शक्ति मिशन का हैंडबिल पार्क में वितरित किया
जौनपुर। जिले में मजनुओं को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने एंटी रोमियो का गठन किया है। इससे छात्राओं के साथ छेड़खानी के मामलों में अच्छीखासी कमी आई है। शहर कोतवाली के तहत एंटी रोमियो की तीन टीम बनाई गई है। टीम का नेतृत्व महिला उप निरीक्षक कर रही हैं। टीम में एक महिला उप निरीक्षक, दो महिला सिपाही और दो पुरूष सिपाही शामिल हैं। इसी तरह लाइन बाजार थाना के तहत एक टीम गठित है। इसी तरह नगर से लेकर ग्रामीण इलाकों के थानों के तहत एंटी रोमियो की टीम बनाई गई है। इसके अलावा नगर के सभी प्राइवेट स्क ूलों में यह व्यवस्था की गई है कि छुट्टी होने से पहले हर स्कूल पर दो सिपाही पहंुच जाते हैं जिससे शांति का माहौल बना रहे और किसी प्रकार की अशांति न होने पाये। कोतवाली क्षेत्र के तहत बनाई गई एक टीम का नेतृत्व कर रही महिला उप निरीक्षक कंचन पांडेय ने बताया कि स्कूलों में जाकर छात्राओं को आत्म सुरक्षा के लिए प्रेरित किया जाता है साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर अगर झुंड में बच्चे दिखाई देते हैं तो उनसे खड़े होने का कारण पूछा जाता है और उन्हें एक अच्छे नागरिक का जीवन यापन करने का सुझाव दिया जाता है और अगर कोई आनाकानी करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने में कोर्इ संकोच नहीं होता है। सरकार की इस एंटी रोमियो की व्यवस्था से अराजक तत्वांे में काफी कमी आई है और शांति का माहौल है। उन्होंने ये बताया कि पॉलिटेक्निक चौराहे के पास पार्क में जाकर मिशन शक्ति 4 के छपे हैंडबिल को भी वितरित किया और उन्हें सुझाव दिया कि अगर आपके साथ सार्वजनिक स्थानों पर किसी प्रकार की अगर परेशानी होती है तो 1090 हेल्पलाइन पर तुरंत सूचना दें आपकी पहचान गोपनीय रखी जायेगी।
No comments