नाले में फंसी गाय को ग्रामीणों ने निकाला बाहर | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मछलीशहर,जौनपुर। नगर के महतवाना मोहल्ले में नाले में फंसी गाय को नगरवासियों ने घंटो अथक प्रयास के बाद सकुशल बाहर निकालकर उसकी जान बचाई। आपको बता दें कस्बे के महतवाना मोहल्ले में कल देर शाम टहलते हुए एक गाय एयरटेल टावर के पास बने नाले के पास पहंुचकर नाले में घुसकर घास चरते समय वह नाले में फस गई। जिसके बाद गाय नाले से बाहर निकलने का प्रयास करने लगी लेकिन निकलने के बजाय और फंसती ही गई। इसी दौरान नगरवासियों की निगाह गाय पर पड़ गई और लोग मौके पर जुटकर किसी तरह अथक प्रयास कर गाय को सकुशल बाहर निकलने के बाद बजरंगदल के कार्यकर्ता राजेश उमरवैष्य ने गाय का इलाज कराया। जिसकी क्षेत्र में खूब सराहना हो रही है। इस दौरान राजेश उमरवैष्य, रवि पटवा समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
No comments