ग्रेपलिंग कुश्ती विजेता को सपा विधायक डॉ.रागिनी ने दी बधाई | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
नम्रता यादव ने कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम किया रौशन
जौनपुर। मछलीशहर के बरईपार स्थित नेवढ़ीया गांव की रहने वाली ग्रेपलिंग कुश्ती की खिलाड़ी नम्रता यादव (22) ने रूस में सेमीफाइनल तक पहुंचने के बाद 53 किलो भार वर्ग में पोलैंड की खिलाड़ी से दिलचस्प मुकाबले में हार गर्इं। लेकिन कांस्य पदक जीतकर उन्होंने अपने जिले का नाम रोशन किया है। जिस पर हर कोई नम्रता की प्रशंसा कर रहा है। कांस्य पदक जीतने पर मछलीशहर से समाजवादी पार्टी की लोकप्रिय युवा विधायक डॉ. रागिनी सोनकर ने फोन पर नम्रता को हार्दिक बधाई देने के साथ हौसला बढ़ाया। डॉ. रागिनी ने नम्रता द्वारा जिले के साथ मछलीशहर विधानसभा का नाम वि·ास्तर पर रोशन करने के लिए नम्रता की तारीफ करते हुए इसे जिले का गौरव बताया। विधायक रागिनी ने नम्रता से फोन पर कहा कि आपकी यह सफलता औरों के लिये प्रेरणा बनेगी कि किस तरह आपने सब बाधाओं को पार किया। छोटी सी उम्र में ही पिता का साया सर से उठ जाने के बावजूद आपका यह संघर्ष प्रेरणादायक है। मैं नमन करती हूं उस माँ को भी जिन्होनें तमाम मुश्किलों के बीच आपको इस सफर के लिए प्रेरित करती रही। मुझे बहुत गर्व है कि आप अपने ननिहाल मेरी विधानसभा क्षेत्र मछलीशहर में रहती हैं। मैं खुशनसीब हुं कि आपके इस विजयी सफर में मुझे आपको प्रेरित करने का अवसर मिला। साथ ही मैं आभार व्यक्त करती हूँ रेड क्रॉस सोसाइटी का जिन्होनें मेरे एक निवेदन पर इस प्रतिभा को आगे आने के लिये 20 हजार की आर्थिक सहायता कर आगे बढ़ने के लिये प्रेरित किया। डॉ. रागिनी ने अपनी विधानसभा मछलीशहर और जनपद जौनपुर के सभी युवाओं से निवेदन किया कि आप नम्रता यादव से प्रेरणा लें और कोई भी मदद की जरु रत हो तो आप मुझे सेवा का एक अवसर दें ताकि अपने क्षेत्र की प्रतिभाओं के लिये कुछ कर पाऊं। उन्होंने कहा कि वे खुद को गौरवान्वित महसूस करती हैँ कि इस सफलता की सूचना छोटी बहन नम्रता यादव ने खुद फ़ोन के माध्यम से उन्हें दी। वह पल उनके लिए बहुत गौरवशाली था।
No comments