बदलापुर कोतवाली में चला हाई वोल्टेज ड्रामा | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
विधायक प्रतिनिधि व भाजपा कार्यकर्ताओं की एसआई से नोंकझोंक
आक्रोशित कार्यकर्ताओ ने एसआई को हटाये जाने की मांग की
बदलापुर,जौनपुर। स्थानीय कोतवाली में भाजपा विधायक प्रतिनिध गंगा प्रसाद सिंह और नायब दरोगा संजय कुमार से किसी बात लेकर तीखी नोक-झोंक हो गई। बताया जा रहा है कि विधायक प्रतिनिधि गंगा प्रसाद सिंह अपने सहयोगी भाजपा कार्यकर्ताओं जिनमे भाजपा नेता मिथिलेश कुमार सिंह, अनिल सिंह शक्ति, जय कुमार सिंह , सत्यम सिंह , विनोद शर्मा ,राघवेंद्र , अजय सिंह सहित अन्य लोगो के साथ तहसील के बदलापुर ब्लॉक के गांव बबुरा पंचायत में हुई मारपीट मामले में जानकारी करने के लिए कोतवाली पहुंचे थे। इस दौरान दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद मौके पर मौजूद दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओ ने बदलापुर कोतवाली का घेराव किया और एसआई संजय कुमार को बदलापुर कोतवाली से हटाने की सम्बंधित विभागीय अधिकारियों से मांग किया। वहीं जब इस सम्बंध में कोतवाल बदलापुर योगेंद्र सिंह से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि मामले का सामंजस्य और सूझ बूझ के साथ समाधान कर लिया जायेगा। सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र पर निरीक्षण के दौरान सीओ अशोक कुमार सिंह ने विधायक रमेश चन्द्र मिश्र से कुछ कहने की कोशिश की लेकिन विधायक ने स्पष्ट रूप से कहा हमारा कार्यकर्ता अपमानित किया जाये। हम इसे सहन नहीं करेगे।
No comments