विद्युत विभाग की लापरवाही से मवेशी की मौत | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
खंभे में अक्सर उतरता है करेंट आमजन परेशान
जौनपुर। नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के ख्वाजगीटोला मोहल्ला में सोमवार की शाम विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते एक मवेशी को अपनी जान गंवानी पड़ी। मामला है ख्वाजगी टोला निकट कोतवाली चौराहा का जहां पर इस तरह के पांच या छह मामले हो चुके हैं। जब बे जुबान जानवर अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं। पर क्या फर्क पड़ता है प्रशासन या बिजली विभाग को जानवर ही तो है इंसान थोड़ी ही नहीं है। कुछ महीनों पहले भी एक मवेशी की खंभे में उतरे करेंट से मौत का मामला सामने आया था। थोड़ी सी भी बारिश होती है तो इस लाइट के खंभे से करंट पानी के सहारे ज़मीन तक उतर जाता है। जिसके कारण खंभे के संपर्क में आते ही बेजुबान जानवरों को अपनी जान गंवानी पड़ती है। विद्युत विभाग की लापरवाही की वजह से कभी भी किसी इंसान की जान जा सकती है। शासन प्रशासन के साथ ही बिजली विभाग को इसपर ध्यान देने की जरूरत है।
No comments