चौबीस बकायेदारों के विद्युत कनेंक्शन कटे, वसूले डेढ़ लाख | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
- तीन आरओ प्लांट समेत 10 पर विद्युत चोरी का मुकदमा
मीरगंज/चंदवक,जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के रामगढ़ बधवा समेत कई स्थानों पर विद्युत उपखण्ड अधिकारी मछलीशहर की टीम ने आकस्मिक चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बिजली चोरी कर रहे तीन आरओ प्लांट सहित दस लोगों को पकड़ा गया। जिनके खिलाफ थाने में बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया। साथ ही अभियान में बकाएदारों से डेढ़ लाख रु पये की वसूले किया गया।
अधीक्षण अभियंता रामानंद मिश्रा तथा उपखण्ड अधिकारी अमर सिंह पटेल के नेतृत्व में बिजली चोरी रोकने और बकाएदारों के विरु द्ध चलाए गए अभियान में 56 उपभोक्ताओं के घरों की बिजली की चेकिंग की गई। जिसमे 23 बड़े बकायेदार की बिजली काट दिया गया। वही 23 उपभोक्ताओं को मीटर लगाया गया। पांच उपभोक्ताओं के कम लोड लेकर अधिक उपयोग करने पर उनके पॉवर लोड को बढ़ाया गया। बिजली बकाया में 24 उपभोक्ताओं के कनेक्शन को काटा गया। राजस्व बकाए के रूप में टीम ने एक लाख 50 हजार की वसूली की।
चेकिंग टीम में उपखंड अधिकारी अमर सिंह पटेल, सहायक अभियंता मीटर पन्नालाल, राकेश तिवारी, प्रदीप कुमार दुबे, संजय यादव, अतुल श्रीवास्तव सहित अन्य लोग मौजूद रहे। इस संबंध में विद्युत उपखण्ड अधिकारी अमर सिंह पटेल ने बताया कि प्रबंध निदेशक पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड वाराणसी के निर्देश पर अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड मछलीशहर रामानंद मिश्रा के नेतृत्व में जांच किया गया।
अवैध उपभोक्ताओं पर कार्रवाई की गई। उन्होंने सभी से समय से बिजली बिल जमा करने के साथ बिजली चोरी न करने की अपील की। चंदवक संवाददाता के अनुसार क्षेत्र के मड़ार व चंदवक बाजार में बिजली विभाग ने गहन चेकिंग अभियान के तहत 12 उपभोक्ताओं का लोड बढ़ाने के साथ ही 35 लोगों का बकाया होने के बाद भी बिजली उपयोग करते हुए पकड़े जाने पर नोटिस दी गई।
बकायादारों से 35 हज़ार की वसूली करने के अलावा शिव शंकर सिंह पर विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया। इस दौरान एक्सईएन अनिल कुमार सिंह,एसडीओ रमेश कुमार वैश्य ,जे ई गजानन चौधरी सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
No comments