गोमती नदी में दो शव मिलने से मचा हड़कंप | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
पुलिस शव की शिनाख्त कराने में जुटी
धर्मापुर,जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र स्थित धर्मापुर गांव के पास रविवार दोपहर ग्रामीणों ने गोमती नदी में महिला और पुरुष का शव मिलने की सूचना दी जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और देर तक शिनाख्त का प्रयास करती रही परंतु समाचार संप्रेषण तक मिले हुए शवों का शिनाख्त नहीं हो पाया था। शव मिलने की सूचना फैलते ही इलाके में सनसनी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया देखने से शव काफी दिन पुराने और बेहद खराब स्थिति में दिखाई दे रहे थे। इस वजह से शरीर में चोट व घाव भी नहीं पता चल रहे हैं। शवों के बारे में पूछे जाने पर नवागत थाना प्रभारी गौरव कुमार शर्मा ने बताया कि आसपास के थानों में जानकारी भेज दी गई है। पिछले कुछ दिन के दौरान गुमशुदा लोगों की जानकारी भी जुटाई जा रही है। सूचना पर क्षेत्राधिकारी केराकत संत प्रसाद उपाध्याय मौके पर पहुंचे और आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे।
No comments