विद्यालय प्रबंधक ने संध्या का किया स्वागत | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
सम्मिलित राज्य कृषि सेवा परीक्षा में मिली 22वीं रैंक
तेजी बाजार,जौनपुर। क्षेत्र के ग्राम सभा अंगराह की संध्या फारिया पुत्री चंद्रकांत का चयन सम्मिलित राज्य कृषि सेवा परीक्षा में 22वी रैंक पर चयन हुआ। चयन होने पर अपने विद्यालय जगन्नाथ इंटर कॉलेज साहू नगर गड़ेरियहा में प्रथम बार पहुंचने पर विद्यालय के मैनेजर ननकऊ गुप्ता के द्वारा मेडल देकर व माला पहनाकर स्वागत किया गया। संध्या ने अपने सफलता की प्रथम कड़ी अपने विद्यालय व गुरु जनों को बताया। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से 22 मई दिन मंगलवार शाम सम्मिलित राज्य सेवा परीक्षा के अंतर्गत विभिन्न पदों के परिणाम जारी किए गए। इसमें वरिष्ठ प्राविधिक सहायक एग्रीकल्चर पीसीएस ग्रुप ए के पद पर संध्या का चयन हुआ। इनकी शिक्षा हाई स्तर की जगन्नाथ इंटर कॉलेज साहू नगर से हुई तथा चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर से 2018 में बीएससी व 2020 में एमएससी बांदा कृषि विश्वविद्यालय से किया। उसके बाद प्रथम प्रयास में ही लोक सेवा आयोग की परीक्षा 2021 में सफल हो गर्इं।
No comments