यातायात नियमों की जानकारी दी गई | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
पीडीपीजी कॉलेज में संगोष्ठी का आयोजन
संत कबीर नगर। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खलीलाबाद के सभागार में यातायात जागरूकता विषय पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमें यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने कहा कि यातायात नियमों का पालन आवश्यक है। सिग्नल देखकर ही आगे बढ़े, दोपहिया चालक हेलमेट का प्रयोग करें। इससे सुरक्षित यात्रा सम्भव है। चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाएं। डॉ त्रिपाठी ने ओवर स्पीडिंग, सड़क पर स्टैंड, स्कूली बच्चों द्वारा सड़क पार करने जैसे महत्वपूर्ण विषयों को भी विस्तार से बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती पुष्पा चतुर्वेदी व संचालन श्रीकृष्ण पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर यातायात विभाग द्वारा उपल्बध कराए गए लघु फिल्म को भी प्रतिभागियों को दिखाया गया। इस अवसर पर प्रमुख रुप से डॉ.रमेश कुमार, रीतेश त्रिपाठी, कार्यक्रम अधिकारी विनोद मिश्रा, नगेन्द्र सिंह, मनीष त्रिपाठी, श्रीमती पूनम उपाध्याय, श्रीमती शालीनि मिश्रा, सीमा पांडेय, ज्योति श्रीवास्तव, सुनीता गौतम, पी एन विश्वकर्मा, संतोष गौंड़, विशाल सिंह, उमेश सिंह, डॉ अजय कुमार, मनीष सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
No comments