टीमें गठित कर भूमि विवादों का होगा प्रभावी निस्तारण:एडीएम | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
टीमों के पर्यवेक्षण के लिए ग्रामों में भ्रमण करेगें वरिष्ठ अधिकारी
जौनपुर। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार भूमि विवादों से संबंधित प्रकरणों के समाधान के लिए जिले के समस्त तहसीलों में ग्रामवार/थानावार पुलिस एंव राजस्व विभाग की संयुक्त टीम गठित करके ग्रामों से संबंधित भूमि विवाद शिकायतों का समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण एंव प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित कराये जाने के लिए 15 दिन की एक कार्य योजना तैयार करके तहसीलवार सबसे अधिक भूमि बिवादों वाले ग्रामों का चयन किया गया है तथा प्रत्येक ग्राम के लिए कम से कम एक राजस्व निरीक्षक एंव 3 लेखपाल तथा पुलिस विभाग से एक उप निरीक्षक व तीन कान्स्टेबल की टीम गठित की गयी है। टीमों का पर्यवेक्षण उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी द्वारा करते हुए समस्याओं का निराकरण करायेगें तथा तहसीलदार एवं संबंधित प्रभारी निरीक्षक टीमों को संसाधन उपलब्ध कराकर नेतृत्व / मॉनीटिरंग की जायेगी। टीम थाना /तहसील से जीडी में इन्ट्री कर रवाना होगी। गाँव में एक बैठक कर रजिस्टर पर सभी भूमि बिवादों को दर्ज किया जायेगा, उसके पश्चात एक-एक भूमि विवादों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण गठित टीम द्वारा किया जायेगा। समस्त उप जिलाधिकारी एंव थानाध्यक्ष अपने-अपने स्तर से सभी चयनित ग्रामों में निर्धारित तिथियों पूर्व संबंधित ग्राम में प्रचार प्रसार करते हुए गहनता पूर्वक बिवादों का प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करायेगें तथा गठित टीमों के कार्यों की समीक्षा आदि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारी (वित्त एंव राजस्व) एवं अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व द्वारा किया जायेगा। वरिष्ठ अधिकारी भी टीमों के पर्यवेक्षण के लिए ग्रामों में भ्रमण करेगें।
No comments