गांजा संग एक गिरफ्तार | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। थाना बदलापुर पुलिस द्वारा शातिर अपराधी से 1 किलो से अधिक गांजा के साथ गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक जौनपुर अजय साहनी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे सघन अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी बदलापुर के प्रवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह थाना बदलापुर के नेतृत्व में हरिनारायण पटेल व हमराह हेड कांस्टेबल जितेन्द्र कुमार यादव, कांस्टेबल दिवाकर कुमार द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम मिरशादपुर मे शांति व्यवस्था ड्यूटी मे भ्रमणशील थे मिरशादपुर पुलिया के पास संजय सिंह पुत्र वंशनरायन सिंह निवासी ग्राम रु पचन्द्रपुर थाना बदलापुर के कब्जे से 1100 ग्राम नाजायज गांजा के साथ शनिवार को अंतगर्त धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 107/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट विरु द्ध संजय सिंह पुत्र वंशनरायन सिंह निवासी ग्राम रु पचन्द्रपुर थाना बदलापुर के पंजीकृत कर चालान न्यायालय प्रेषित किया गया।
No comments