मनबढ़ दबंगों ने दो युवकों को बुरी तरह पीटकर किया घायल | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
स्थानीय सभासद समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज
जौनपुर। नगर कोतवाली क्षेत्र के पुरानी बाजार पुलिस चौकी अंतर्गत जगदीशपुर समोपुर में देर शाम शादी समारोह में खाने के दौरान शराब के नशे में धुत दबंगो ने युवक की पिटाई कर दिया। शोर सुन बचाव करने पहुचे मां और भाई को भी दबंगो ने पीट कर ज़ख़्मी कर दिया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने जख्मी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर स्थानीय सभासद समेत अन्य दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी है प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानी मैरिज हाल में देर शाम एक शादी समारोह में अकील अहमद पुत्र सोहेल अहमद शामिल होने गया था आरोप है कि खाना खाने के दौरान क्षेत्र की ही कुछ दबंग शराब के नशे में धुत होकर इसके पास पहुंच गए और और अपनी प्लेट का खाना इसको खिलाने की कोशिश करने लगे। आकिल अहमद ने विरोध किया तो दबंगों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। परिवार के लोगो ने बीच बचाव कर मामला खत्म कराया लेकिन आरोप है कि मामले को स्थानीय सभासद जगदीश मौर्य गप्पू दर्जन भर दबंगो के साथ देर रात पीड़ित के घर आकर पथराव कराना शुरू कर दिया। इस दौरान घर से बाहर निकले औरंगजेब पुत्र सुहैल और सरवरी बेगम पत्नी सुहैल को दबंगो ने लाठी से पीट कर घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने स्थानीय सभासद समेत अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में लग गई है।
No comments