बगैर लाइसेंस के चल रहे मेडिकल स्टोर सील | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
औषधि निरीक्षक की छापेमारी से मचा हड़कंप
खेतासराय,जौनपुर। औषधि निरीक्षक चंद्रेश द्विवेदी ने गुरु वार को स्थानीय कस्बा समेत विभिन्न बाजारों में आधा दर्जन से अधिक मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी कर जांच किया। जैगहां बाजार में बगैर लाइसेंस के चल रहे एक मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया। इससे अन्य मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मच गया। औषधि निरीक्षक सुबह लगभग नौ बजे कस्बे में आ धमके और नगर के मध्य एक मेडिकल स्टोर पर पहुंचे। यहां उन्होंने स्टोर की दवाओं की जांच किया लेकिन कोई प्रतिबंधित दवाएं नहीं मिली। मेडिकल स्टोर संचालक को आवश्यक दिशा निर्देश देने के बाद जैगहां बाजार पहुंचे। बाजार में उनके आने की खबर लगते ही अधिकांश मेडिकल स्टोरों के शटर धड़ाधड़ बंद हो गए। जांच के दौरान एक मेडिकल स्टोर संचालक के पास लाइसेंस नहीं मिला। जिस कारण मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया। डीआई ने इसे रूटीन चेकिंग बताया। यह औचक निरीक्षण अभियान सुबह नौ बजे से शाम तक चला। नगर सहित क्षेत्र में निरीक्षण की कार्यवाही जारी रही। इस दौरान अधिकतर मेडिकल स्टोर पूरे दिन बन्द रहे।
No comments