प्रोफेसर ने प्रबंधक पर लगाया प्रताड़ना का आरोप | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
स्थानीय थाने पर दी तहरीर, लगाई न्याय की गुहार
जौनपुर। गोविंद वल्लभ पंत पीजी कॉलेज प्रतापगंज में तैनात असिस्टेंट प्रोफेसर एवं वर्तमान में सहायक कंेद्राध्यक्ष के रूप में कार्यरत सुभाष वर्मा ने प्रबंधक पर अभद्र व्यवहार करने, मारने पीटने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने एवं अवैध शुल्क वसूली के लिए दबाव बनाये जाने के साथ लगातार मानसिक उत्पीड़न जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने पर तहरीर देकर प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है। दिये गये प्रार्थना पत्र में उन्होंने आरोप लगाया है कि वर्तमान में कॉलेज में विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा चल रही है जिसमें वह सहायक केंद्राध्यक्ष के रूप में तैनात किये गये हैं। शुक्रवार को परीक्षा समाप्त होने के बाद वे प्राचार्य के साथ उत्तर पुस्तिकाओं को सुरक्षित कराने का कार्य कर रहे थे इसी दौरान महाविद्यालय प्रबंधक सुधीर कुमार उपाध्याय महाविद्यालय में आये और प्रयोगात्मक परीक्षा में विद्यार्थियों से अतिरिक्त शुल्क लेने का दबाव बनाने लगे जिसपर उनके एवं प्राचार्य द्वारा अवैध वसूली न करने एवं सूचना पट्ट पर आवश्यक शुल्क से संबंधित नोटिस चस्पा किये जाने की बात कही गई तो वे आक्रोषित हो गये और उनपर हमलावर हो गये जिससे उनको शरीर में कई जगह गंभीर चोटें आर्इं। तहरीर में उन्होंने यह भी दर्शाया है कि इसके पूर्व भी वोह उनके साथ अभद्रता कर चुके हैं जिसकी शिकायत उनके द्वारा पिछड़ा वर्ग आयोग से की गई है। साथ ही प्रबंधक से उन्हें व उनके परिवार को खतरा भी पैदा हो गया है। इसलिए प्रशासन उनकी और उनके परिवार की सुरक्षा व्यवस्था के साथ प्रबंध के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की जाये।
No comments