अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के प्रोटोकाल के अभ्यास का हुआ शुभारम्भ | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
- सैकड़ों शिक्षक योग को जन-जन तक पहुंचाने के लिये हुये संकल्पित
जौनपुर। अष्टम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को मनाने के लिए अमृत माह के तहत प्रोटोकाल का शुभारंभ हुआ। टीडी इन्टरमीडिएट कालेज में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके शुरू कराया योगाभ्यास। तत्पश्चात् उन्होंने बताया कि मनोदैहिक स्वास्थ्य को सर्वोत्तम बनाने के लिए योगाभ्यास से बेहतर कोई माध्यम हो ही नहीं सकता है।
योग हमारी प्राचीनतम ऋषि परम्परा की विरासत है जिसे पीढ़ी दर पीढ़ी शिक्षक ही हस्तानांतरित कर सकता है, इसलिए एक आन्दोलन की तरह हर शिक्षक को जन-जन तक योग को पहुंचाना चाहिए। पतंजलि योग समिति के प्रान्तीय सह प्रभारी अचल हरीमूर्ति द्वारा योगाभ्यास के लिए निर्धारित प्रोटोकाल का अभ्यास कराते हुए उनसे होने वाले लाभों को भी बताया गया।
उन्होंने बताया कि प्रोटोकाल में निर्धारित आसन, ध्यान और प्राणायामों के साथ सूक्ष्म आसनों का नियमित और रन्तर अभ्यास बहुत ही सहजता और सरलता के साथ वैश्विक स्तर तक के लोग करके अपने स्वास्थ्य को सर्वोत्तम बना सकते हैं। इस मौके पर एसआरजी अखिलेश सिंह, कमलेश यादव, अजय मौर्य, राजू सिंह, शैलेश चतुर्वेदी, नन्द लाल, कुलदीप योगी सहित सैकड़ों शिक्षक रहे।
No comments