पाठशाला की जमीन पर बना लिया था पशुशाला व आशियाना | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
प्रशासन ने बुलडोजर चलवा कर कराया ध्वस्त
जौनपुर। कोरोनाकाल में आपदा को अवसर में बदलकर पाठशाला की जमीन पर पशुशाला और अपना आशियाना बनाने वाले पर शुक्रवार को जिला प्रशासन ने ऐसा ब्राजपात किया कि अवैध कब्जेदारों में हड़कंप मच गया। बुलडोजर की गरज से इलाका दहल उठा। नगर से सटे इस्मैला गांव के निवासी रामप्यारे ने कोरोना काल में गांव की प्राथमिक स्कूल की बाउण्ड्री के अंदर एक हजार वर्ग मीटर जमीन कब्जा करके तीन कमरा और पशुशाला बना लिया था। शुक्रवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जेसीबी से ध्वस्त करवा दिया। प्रशासन का बुलडोजर चलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। एसडीएम सदर ने बताया कि स्कूल की बाउंड्री में गांव के रामप्यारे द्वारा कोविड काल में 3 कमरे और एक पशुशाला बनाकर कब्जा कर लिया गया था जिसे कब्जा मुक्त कराया गया। उपरोक्त भूमि 1000 वर्ग मीटर की है और मुख्य मार्ग पर स्थित सड़क है। इस भूमि को ग्राम प्रधान को बाउंड्री बनाकर सुरक्षित करने हेतु आदेशित किया गया है इसका उपयोग खेल के मैदान के लिए किया जा सकेगा। मौके पर तहसील सदर नायब तहसीलदार एवं थाना लाइन बाजार की टीम उपस्थित रही।
No comments