भाकियू ने पंचायत कर पांच सूत्रीय माँग पत्र सौंपा | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मीरगंज,जौनपुर। भारतीय किसान यूनियन ने जंघई मे किसान पंचायत कर प्रदेश सचिव ने अपनी पांच सूत्री मांग पत्र थानाध्यक्ष मीरगंज के माध्यम से प्रधानमंत्री भारत सरकार व जिला अधिकारी को सौंपा। जंघई क्षेत्र के स्टेशन रोड पर भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव राजनाथ यादव ने अपने किसान भाइयों के साथ जंघई स्टेशन रोड पर धरना प्रदर्शन कर 5 सूत्री मांग पत्र थानाध्यक्ष मीरगंज सुरेश कुमार सिंह के माध्यम से प्रधानमंत्री भारत सरकार व जिला अधिकारी मनीष वर्मा को सौंपा। जिसमें उन्होंने मांग की है कि किसानों को सस्ते दामों पर धान का बीज, यूरिया तथा डीएपी खाद उपलब्ध कराई जाए, 300 यूनिट बिजली फ्री करते हुए पिछला बकाया बिजली माफ किया जाए। महंगाई पर रोक लगाते हुए पेट्रोल डीजल एवं रसोई गैस के दाम कम किए जाएं। तहसील व थाना दिवसों पर किसानों द्वारा की गई शिकायतों का निस्तारण निष्पक्ष रु प से कराया जाए तथा ग्राम सेमरी में भूमाफियाओं द्वारा आराजी नंबर 1392 खेल का मैदान व 1394 ग्राम समाज की भूमि पर अवैध ढंग से जबरदस्ती किए गए अतिक्रमण को बुलडोजर लगाकर सरकारी जमीन को खाली कराया जाए। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन प्रदेश सचिव राजनाथ यादव, शैलेश वर्मा, मेवालाल बाबूराम खलील फूलचंद, सविता, शीला , उर्मिला , सीता संजू आदि किसान उपस्थित रहे । साथ में थानाध्यक्ष मीरगंज सुरेश कुमार सिंह जंघई चौकी इंचार्ज एमडी राजपूत पुलिस जवानों संग उपस्थित रहे।
No comments