अखिल भारतीय उद्योग मंडल द्वारा ईद मिलन समारोह आयोजित | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
हिंदू-मुस्लिम धर्मगुरूओं ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया उदघाटन
जौनपुर। अखिल भारतीय उद्योग मंडल द्वारा ईद मिलन समारोह का आयोजन शहर स्थित टाउनहाल के मैदान पर आयोजित किया गया। जिसमें कार्यक्रम का उद्घाटन हिन्दू धर्म गुरू अवधेश चंद्र चतुर्वेदी व मुस्लिम धर्म गुरू मौला वसीम शेरवानी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। जिसमें कार्यक्रम का शुभारंभ मशहूर शायद अंसार जौनपुरी ने हिन्दु मुस्लिम एकता के गीत ''यहां पर मत बांटो त्रिशुल, यहां पर मत बांटो तलवार, राम की नगरी में रावण की नहीं चलेगी यार, यहां पर मत बांटो तलवार"" पढ़कर किया। उक्त अवसर पर तमाम जाने-माने शायर व कवि मौजूद रहे। जिसमें कवित्री विभा त्रिपाठी, अकरम जौनपुरी, शमीम जौनपुरी, डा. प्रमोद वाचस्पति, रामिस मड़यिावी, शमीम जौनपुरी, वकार मड़यिावी, मौनिस जौनपुरी, अहमद गाजीपुरी जैसे तमाम जाने-माने शायरों ने गीत व गजल गाकर माहौल को खुशनुमा बना दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल ने कहा कि हिन्दुस्तान में जौनपुर एक ऐसा शहर है जिसकी गंगा-जमुनी तहजीब की महक पूरे मुल्क में फैली हुयी है। यहां की सबसे खुबशूरत बात यह है कि हिन्दु व मुस्लिम ईद व होली जैसे तमाम त्योहार एक साथ मिलकर मनाते है। नगर अध्यक्ष अनवारूल हक गुड्डू ने कहा कि अखिल भारतीय उद्योग मंडल का इतिहास रहा है कि हमने हमेशा चाहे संघर्ष का मसला रहा हो अथवा सामाजिक एकजुटता का हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर व्यापार मंडल साथ-साथ चलने का काम किया है। वहीं नगर महामंत्री अमरनाथ मोदनवाल व जिला युवा अध्यक्ष संजीव साहू ने संयुक्त रूप से कहा कि व्यापार मंडल ने हमेशा एकजुटता के किसी भी प्रयास को कभी छोड़ा नहीं काश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक तथा जौनपुर के स्थानीय मामलो में कभी भी कोई उतार चढ़ाव आया है तो व्यापारियों से अपील करके चाहे आर्थिक समस्या हो या सामाजिक विपन्नता हर मसले को हल करने के लिए व्यापारियों से मिलकर तमाम मामलों को हल कराने का कार्य सुगमता से किया है। उक्त अवसर पर आनंद जायसवाल, पवन जायसवाल, बिनोद साहू, राजीव कुमार साहू (बबलू), ओमप्रकाश जायसवाल, अमरनाथ सेठ, साजिद अलीम सभासद, कृष्ण कुमार यादव सभासद, दिनेश यादव, मिशन जिंदगी के संयोजक दिलीप तिवारी, कमालुद्दीन अंसारी, इरफान मंसूरी, सुनील चौरसिया, गुड्डू केडिया, डा. जंगबहादुर यादव, राजीव सेठी, सुबाष गुप्ता, दीपचंद्र राम, रामआसरे मोदनवाल, डा. अरविंद सिंह, जमाल वासिद खां, जीसान खान, रेहान अंसारी, आदिल कुरैशी, आसिफ कुरैशी, मोनू सेठ सहित तमाम लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मजहर आसिफ मशहूर शायर ने किया।
No comments