महिला के आभूषण छीनकर उचक्के फरार | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
चंदवक,जौनपुर। आजमगढ़ वाराणसी मार्ग पर स्थित मुरखा गांव में पानी पीने के बहाने रु के उचक्कों ने महिला की सोने की चेन व मंगलसूत्र छीनकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी की लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। जानकारी के अनुसार मुरखा गांव निवासी हीरालाल वि·ाकर्मा के यहां 5 जून को शादी है जिसमें सम्मिलित होने के लिए उनकी मौसी प्रभावती देवी मुंबई से आई हुर्इं हैं। मंगलवार पूर्वान्ह घर के लोग आवश्यक कार्यवश बाहर गए थे। इसी बीच दो लड़के बाइक से आए और उनसे प्यास लगी है कहकर पानी पिलाने को कहा। वह पानी लेकर घर के बाहर आयी कि उनमें से एक ने उनकी सोने की चेन व मंगलसूत्र गले से छीन लिया और दोनों बाइक से फरार हो गए। जिसके बाद महिला ने शोर मचाया तो आसपास के लोग जुट गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घेरेबंदी की लेकिन उचक्कों को पकड़ने में सफलता नहीं मिल सकी।
No comments