भारत विकास परिषद् द्वारा नशामुक्ति के लिए दिलाई गई शपथ | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
नगर पालिका परिषद में लगाया गया जागरूकता शिविर
जौनपुर। भारत विकास परिषद द्वारा विश्व तम्बाकू निषेध सप्ताह 25 मई से 31 मई तक चलाया जा रहा है। इसी क्रम में तीसरे दिन शनिवार को नगर पालिका कार्यालय में निर्वतमान अध्यक्ष अवधेश गिरि कीअध्यक्षता में कर्मचारियों एव उपस्थित जन समुदाय को तम्बाकू,गुटका,दोहरा एवं धुम्रपान न करने की शपथ दिलाई गई। अवधेश गिरि ने कहा कि शपथ लेने के बाद आप सभी अपने चिर परिचित को भी तम्बाकू सेवन से रोकने का प्रयास कर उनके जीवन को सुखमय बनाये। डाक्टर गौरव प्रकाश मौर्य ने पोस्टर के माध्यम से विस्तार पूर्वक बताया कि तम्बाकू, दोहरा में पड़े केमिकल से मुख का कैंसर होने की संभावना बढ़ जाती है। कैंसर हास्पिटल में तम्बाकू,गुटका सेवन करने वाले मरीजों की संख्या अधिक है। इससे बचें और नियमित अपने मुंह और दांतों की जांच कराते रहे तो ऐसी भयावह बीमारी से बच सकते हैं। धुम्रपान छोड़ना बहुत मुश्किल नहीं है इसके लिए धैर्य की आवश्यकता है। तलब लगने पर दो मिनट गहरी सांस लेने की सलाह दी इससे तलब कम हो जाएगी और आप आराम से नशा छोड़ सकते है। पूर्व अध्यक्ष विक्रम गुप्ता ने कहा कि धुम्रपान गुटका शराब के सेवन से तमाम तरह की बीमारी एवं धन हानि होती है। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष शरद शाहू शिवकुमार गुप्ता, सुजीत गुप्ता, डाक्टर आशुतोष सिंह,संतोष अग्रहरि, अजय श्रीवास्तव राजदेव प्रजापति इत्यादि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सचिव दिलीप जायसवाल ने किया।
No comments