चाकू मारकर हत्या करने वाले सात अभियुक्त गिरफ्तार | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
कब्जे से 4 मोटर साईकिल व दो चाकू हुआ बरामद
मड़ियाहूँ,जौनपुर। स्थानीय सीओ के नेतृत्व में आपराधियों की गिरफ्तारी, अपराध की रोकथाम के दृष्टिगत चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस बल के सहयोग से मुखबिर खास की सूचना पर थाना हाजा क्षेत्र के ग्राम हरिहरपुर घमहा में एक व्यक्ति को चाकू से मार पीट कर हत्या कर देने वाले अभियुक्तो मे से 2 अभियुक्त मंगेश यादव व राहुल यादव को दोपहर में सत्तीमाई मन्दिर सई नदी के पास से गिरफ्तार किया गया। 28 अप्रैल की घटना में मृतक कमलेश यादव व शिवा से पूर्व मे अभियुक्तों से मारपीट हुयी जिसके प्रतिशोध में अभियुक्तो द्वारा चाकुओ से गोद कर हत्या किया गया। अभियुक्तो के पास से घटना मे प्रयुक्त की गयी मोटर साईकिल बरामद की गयी। गिरफ्तार अभियुक्तों से अन्य अभियुक्तो के बारे में पूछा गया तो बताया कि साहब आज हम लोग नेपाल से मन्दिर मे दशर््ान करने के बाद वापस आ रहे थे हम लोग यहाँ से भुभुवार के पास स्थित काली माता की मन्दिर पर मिलने का प्रोग्राम बनाया है वहीं पर अभी सब लोग इकठ्ठा होंगे। वहां पर हम लोगो को पहुंचने के बाद पार्टी करने का प्रोग्राम है। इस समय वो लोग काली माता की मन्दिर पर ही होगे।
No comments