लखनऊ विवि के छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष को मातृ शोक | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
पैतृक गांव अरनौला में किया गया सुपर्दे-ए ख़ाक
शाहगंज,जौनपुर। क्षेत्र के सीमावर्ती गांव अरनौला निवासी व लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष अबुल फज़ल खां की माता तलमुन्निशा का लंबी बीमारी के चलते शनिवार को निधन हो गया। अंतिम सांस उन्होंने शाहगंज स्थित आवास पर ली। देर रात्रि उन्हें पैतृक गांव की पुश्तैनी कब्रिास्तान में सुपर्दे-ए .खाक किया गया। शोक संवेदना जताने वालों का घर पर तांता लगा रहा। दिवंगत लम्बे समय से बीमार थी, उनका लखनऊ सहित अन्य महानगरों में उपचार चल रहा था। वह 83 वर्ष की आयु पूरी की। अंतिम सांस अपने बेटे पूर्व प्रधान फखरे आलम के आवास पर ली। अपने पीछे चार पुत्र और एक बेटी समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गई। निधन की सूचना मिलते ही इलाके के जनप्रतिनिधियों समेत भारी संख्या में लोग पहुँचकर शोक संवेदना प्रकट की। देर रात्रि अरनौला गांव की पुश्तैनी कब्रिास्तान में लोगों ने नम आंखों से सुपर्दे-ए .खाक किया। नमाज़-ए जनाज़ा हाफिज अय्यूब ने अदा की। इस अवसर पर सपा नेता जावेद सिद्दीकी, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ नय्यर, प्रधान मो ताहिर, तारिक़ उफऱ् गुड्डू, पत्रकार यूसुफ खान, फैसल खान, राहिल अब्दुल्ला, ताविल अहमद बेग, मौलाना लईक अहमद, डॉ सालिम खान, मौलाना राफ़े समेत करीब देढ़ हज़ार लोग शामिल रहे।
No comments