डीडीओ ने किया ब्लॉक का निरीक्षण | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
अमृत सरोवर के तहत बने तालाब पर किया पौधरोपण
धर्मापुर,जौनपुर। स्थानीय ब्लॉक कार्यालय का शुक्रवार को डीडीओ बीबी सिंह ने निरीक्षण किया। अभिलेखों की जांच की तथा अधूरे पड़े कार्यों को जल्द पूरा कराने का बीडीओ काशीनाथ सोनकर को निर्देश दिया। ब्लॉक की साफ सफाई पर संतुष्टि जताते हुए प्रमुख विमलेश यादव की तारीफ की। इसके बाद बिथार ग्राम पंचायत में अमृत सरोवर के तहत बने माडल तालाब का निरीक्षण किया। यहां पर उन्होंने पौधरोपण भी किया। पास बने खेल मैदान को भी देखा। इस मौके पर प्रमुख विमलेश यादव, ओमप्रकाश यादव मुन्ना, बीडीओ काशीनाथ सोनकर, एडीओ पंचायत लालजी राम, एडीओ कोआपरेटिव ब्राह्मजीत सिंह, एडीओ कृषि आत्मा राम, युवा कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार, पशु चिकित्साधिकारी डा. धर्मेन्द्र सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी उदयभान कुशवाहा, सचिव संजय श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र राय, बाबूलाल, श्रुति गुप्ता, अरविंद यादव, सुरेन्द्र यादव, राकेश यादव आदि रहे।
No comments