मिशन शक्ति के तहत ताइक्वांडो प्रशिक्षण जुलाई से होगा शुरू | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
45 दिवसीय प्रशिक्षण में बालिकाओं को मिलेगें यलो बेल्ट
जौनपुर। जिला प्रोबेशन अधिकारी अभय कुमार ने मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत राजकीय बालिका इंटर कालेज जौनपुर की बालिकाओं को 45 दिवसीय, ताइक्वान्डो प्रशिक्षण में यलो बेल्ट प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में अवगत कराया है कि राजकीय बालिका इंका की बालिकाओं का प्रशिक्षण जुलाई के प्रथम पक्ष में शुरू किया जायेगा। प्रशिक्षण में दो प्रशिक्षक प्रतिदिन प्रतिभाग करेगें, जिसमें एक महिला का होना अनिवार्य है। प्रशिक्षकों का मानदेय प्रति प्रशिक्षक प्रतिदिन यात्रा भत्ता सहित 500 रू0 होगा। प्रशिक्षकों की उपस्थिति व प्रशिक्षण अवधि का विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा प्रमाणित किया जायेगा। प्रशिक्षण उपरान्त बच्चियों का अन्य प्रशिक्षकों व उच्चाधिकारियों के सामने परीक्षण होगा। प्रशिक्षण प्राप्त कर रही कम से कम 70 प्रतिशत बच्चियों के यलो बेल्ट का परीक्षण पास करना कार्य की गुणवत्ता के लिये आवश्यक होगा। प्रशिक्षण उपरान्त सभी बच्चियों का यलो बेल्ट प्रमाण पत्र जौनपुर ताइक्वान्डो एसोसिएशन की तरफ से प्रदान किया जायेगा। कार्यक्रम सम्पन्न होने के पश्चात प्रधानाचार्य की अनुशंसा पर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना की बजट उपलब्धता के अनुसार मानदेय का भुगतान किया जायेगा।
No comments